उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में जनसभा के दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशशि करने वाले समाजवादी पार्टी(सपा) कार्यकर्ताओं की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। उत्तर प्रदेश में जनसम्पर्क अभियान पर निकले राहुल गांधी ने जैसे ही कुशीनगर के पडरौना कस्बे में आयोजित जनसभा में भाषण समाप्त किया कुछ सपा कार्यकर्ता 'राहुल वापस जाओ', 'हम भिखारी नहीं' के नारे लगाने लगे।
भीड़ में मौजूद सपा कार्यकर्याओं ने नारे लगाते हुए लकड़ी की चाहरदीवारी पार करके राहुल के पास जाने की कोशशि की। इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका और फिर उनके बीच हाथापाई हो गई। कांग्रेसियों ने प्रदशर्नकारी सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस के हवाले कर दिया। सपा कार्यकर्ता गत 14 नवंबर को राहुल गांधी द्वारा फूलपुर रैली में उत्तर प्रदेश के लोगों को कथित रूप से भिखारी कहे जाने का विरोध कर रहे थे। उधर इस बारे में पूछे जाने पर जिले अपर पुलिस अधीक्षक जवाहर सिंह ने आईएएएनएस से कहा, "फिलहाल स्थिति पूरी तरह से काबू में हैं, लेकिन मैं अभी यह नहीं बता सकता कि किसी को हिरासत में लिया गया या नहीं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें