देश की राजनीतिक व्यवस्था में सर्वाधिक भ्रष्टाचार होने का दावा करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सोमवार को युवाओं का आह्वान किया कि इस भ्रष्टाचार से यदि लड़ना है तो राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन जरूरी है और इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा. सोमवार से आरम्भ हुए भारतीय युवक कांग्रेस (आईवाईसी) के दो दिवसीय अधिवेशन 'बुनियाद' में शिरकत करने आए नवनिर्वाचित पदाधिकरियों को सम्बोधित करते हुए राहुल ने यह खरी-खरी बात कही. लगभग 13 मिनट के अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा, 'सबसे अधिक भ्रष्टाचार हमारी राजनीतिक व्यवस्था में है और यदि इसे नहीं बदला गया तो हम भ्रष्टाचार से लड़ नहीं सकते.'
हिंदी में भाषण देते हुए राहुल ने कहा, 'राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन लाने का एकमात्र तरीका है अधिक से अधिक युवाओं को राजनीति से जोड़ना. कांग्रेस ने युवाओं के लिए राजनीति से जुड़ने का दरवाजा खोल रखा है.' राहुल ने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में राजनीति में अपनी सहभागिता दें और गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लड़ें. उन्होंने कहा, 'आप गरीबों और पिछड़े लोगों के बीच जाइए. उनके हाथ पकड़ कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास कीजिए. फिर उनकी लड़ाई लड़िए. तभी गरीबों के जीवन में सुधार आ सकेगा और देश विकसित हो सकेगा.' उन्होंने कहा, 'युवक कांग्रेस में शामिल होने के लिए आपका राजनीतिक परिवार या किसी राजनीतिक धुरंधर से जुड़े होने की आवश्यकता नहीं है. कोई भी यहां आ सकता है और इसमें शामिल हो सकता है. हमारे यहां इसकी स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रक्रिया है.'
राहुल ने कहा, 'युवक कांग्रेस में लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित आवाज परिलक्षित होती है. मैंने आपका चयन नहीं किया है. आप अपनी प्रतिभा के दम पर यहां पहुंचे हो. देश के युवाओं को परिवर्तन का वाहक होना पड़ेगा.' युवा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का सिपाही करार देते हुए राहुल ने कहा कि आईवाईसी को कांग्रेस के साथ काम करना है क्योंकि उसके पास अनुभव, जानकारी और गहराई है. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से यह सम्मेलन बहुत मायने रखता है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को इस सम्मेलन में शिरकत कर सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम और गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी युवकों को सम्बोधित किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें