इंफोसिस लिमिटेड में कार्यरत एक महिला सहायक प्रबंधक को सोमवार को उसके अपार्टमेंट में फांसी पर लटकते हुए पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्मिता राव (32) सोमवार को गेड्डेलीहल्ली स्थित अपने अपार्टमेंट में कमरे की छत से लटकती पाई गई। राव पत्रकारिता को छोड़कर इस पेशे में आई थीं। हेन्नूर पुलिस चौकी के निरीक्षक जी. प्रभाकर ने संवाददाताओं को बताया, "राव को मंत्री स्प्लेनडर अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल स्थित उनके फ्लैट में कमरे की छत से लटकता पाया गया। उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हम अप्राकृतिक मौत का एक मामला दर्ज करेंगे।" राव इंफोसिस में जून 2010 में आई थीं और वह कम्पनी की ऑन लाइन सामग्री की देखरेख एवं उसका प्रबंधन करती थीं। उनकी मौत के बारे में टिप्पणी के लिए कम्पनी से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सका। कार्पोरेट कम्पनी में आने से पहले राव 'बेंगलोर मिरर' और 'द टाइम्स ऑफ इंडिया', 'न्यूज9' और 'टीवी 9' समूह में पत्रकार के रूप में काम कर चुकी थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें