ब्राह्मण सम्मेलन के बाद दलितों को रिझाने के लिए बसपा आज दलित सम्मेलन का आयोजन की है. बसपा का दलित और पिछड़ा वर्ग भाईचारा सम्मेलन रविवार को लखनऊ में आशियाना के रमाबाई अंबेडकर मैदान में चल रहा है. माना जा रहा है कि इस सम्मेलन के जरिए मुख्यमंत्री मायावती विपक्षियों के हमलों का करारा जवाब देंगी.
लखनऊ में हो रही इस रैली के बहाने न केवल बसपा सुप्रीमो दलितों और पिछड़ों में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगी बल्कि विपक्षी दलों को करारा जवाब भी देंगी. मायावती जिस तरह से विपक्ष के निशाने पर हैं उसे देखकर लग रहा है कि वह इस रैली में कांग्रेस और सपा पर जोरदार हमला बोलेंगी.
अपने उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान जिस तरह से राहुल गांधी ने बसपा सरकार को निशाने पर लिया है जाहिर है रविवार को मायावती जब दलित सम्मेलन को संबोधित करेंगी तो उनके एजेंडे पर राहुल गांधी सबसे ऊपर होंगे. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बसपा के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें