सोमवार को संसद के दोनों सदनों में मल्टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई की मंजूरी के विरोध समेत विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष समेत अनेक राजनीतिक दल के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक भी शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सरकार की ओर से स्थगन प्रस्ताव न मानने के संकेत मिल चुके हैं. संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि हर मसले पर स्थगन प्रस्ताव मंजूर नहीं किया जा सकता.
भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस दिया है जबकि राज्यसभा में अरुण जेटली प्रश्नकाल स्थगित करने का प्रस्ताव पेश करेंगे. खास बात ये है कि भाजपा इस मसले पर लेफ्ट, एआईएडीएमके, बसपा और समाजवादी पार्टी को भी साथ लाने में कामयाब नज़र आ रही है.
पिछले सप्ताह संसद लगातार ठप होने के बाद सोमवार को नए सप्ताह का पहला दिन है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें