मुठभेड़ में मारे गए शीर्ष नक्सली नेता किशनजी का अंतिम संस्कार रविवार को आंध्र प्रदेश स्थित उनके गृहनगर पेद्दापल्ली में कर दिया गया। उनकी अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में समर्थक और राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। किशनजी की अंत्येष्टि 'किशनजी अमर रहें' और 'लाल सलाम' के नारों के बीच की गई।
अंत्येष्टि में कई पूर्व कामरेड और नक्सली शुभचिंतक, लेखक, गायक, सामाजिक कार्यकर्ता समूहों के नुमाइंदे, राजनीतिक दलों के नेता सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) के नेता को अंतिम विदाई देने वाले प्रमुख नेताओं में कांग्रेस सांसद जी. विवेक और विधानसभा में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता ई. राजेंदर शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें