बिहार के मधुबनी जिले के न्यायालय परिसर से पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का पुत्र मधुबनी जेल में एक वर्ष से बंद है। पुलिस के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक 55 वर्षीय हामिद उल रहमान को मंगलवार को न्यायालय परिसर से गिरफ्तार किया गया। इसके पास न तो कोई पासपोर्ट है और न ही वीजा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हामिद नेपाल के रास्ते मधुबनी आता था और जेल में बंद अपने पुत्र मुख्तार अली से मिलकर वापस चला जाता था। उसके पुत्र को नवम्बर 2010 में जयनगर में नकली पासपोर्ट और वीजा के आधार पर सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मधुबनी के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, तथा गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें