देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल एसबीआई ने अब मोबाइल बैंकिंग सेवा की शुरूआत कर दी है। इसका उद्देश्य गांव वालों को उनके घर पर बैंकिंग सेवा मुहैया कराना है। इस सेवा की शुरूआत करते हुए एसबीआई के प्रबंध निदेशक एक कृष्ण कुमार ने बैंक के शिलांग शाखा परिसर में चलता-फिरता बैंक (बैंक आन वील्स) वाहन मेघालय ग्रामीण विकास समाज को सौंपा।
इस मौके पर प्रबंध निदेशक ने कहा कि ये वाहन उन जगहों पर जाएगा, जहां बैंक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहां जाकर वित्तीय साक्षरता तथा जागरूकता फैलाएगा। कुमार ने कहा कि एसबीआई को कुल 662 गांव सौंपे गये हैं, जहां बैंकिंग सुविधा नहीं है। इन गांवों को अगले साल 31 मार्च तक बैंकिंग सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य है। 496 गांव पहले ही चलते-फिरते बैंक से जोड़े जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें