यात्रियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पटना जीआरपी ने अवैध वसूली कर रहे टीटीई यशवंत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जीआरपी ने सोमवार की सुबह उन्हें पटना जंक्शन के पूर्वी पुल पर अवैध वसूली करते हुए पकड़ा। पकड़े जाने पर उन्होंने स्वयं को टीटीई बताया लेकिन सादी वर्दी में होने और यात्रियों की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गौरकाबिल है कि रविवार को दो टीटीई की यात्रियों ने उस वक्त पिटाई कर दी थी जब वे आम लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे। हालांकि बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
सोमवार को उन दो टीटीई के खिलाफ भी धारा 384(रंगदारी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पटना जीआरपी प्रभारी रामपुकार सिंह ने बताया कि दोनों टीटीई को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। रविवार की घटना के बाद रेल एसपी सुरेश चौधरी ने स्टेशन परिसर पर स्वयं जांच की थी। उन्होंने आदेश दिया था कि अवैध वसूली करने वाले टीटीई पर कड़ी निगाह रखी जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें