जे डे हत्याकांड,12 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 दिसंबर 2011

जे डे हत्याकांड,12 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र.


मुम्बई पुलिस ने पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्याकांड में शनिवार को 12 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। हालांकि इसमें हाल ही में गिरफ्तार महिला पत्रकार जिग्ना वोरा का नाम नहीं है। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की अदालत में पेश 3055 पृष्ठों के आरोप पत्र में डे हत्याकांड में 10 लोगों की भूमिका का विवरण दिया गया है। 

फरार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भी नाम इस आरोप पत्र में है। हालांकि पुलिस ने आरोप पत्र में राजन एवं अन्य आरोपी नयन सिंह को फरार घोषित कर रखा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला पत्रकार वोरा का नाम और उसकी भूमिका का उल्लेख बाद में पूरक आरोप पत्र में किया जाएगा। एक व्यक्ति ने शुक्रवार को मुम्बई की स्थानीय अदालत से सम्पर्क कर वोरा द्वारा दिए गए सिम कार्ड एवं मोबाइल फोन सौंपने की इच्छा प्रकट की थी। मिड डे के पत्रकार डे की 11 जून को उनके घर के पास मुम्बई के पवई इलाके में हत्या कर दी गई थी। इसी हत्या के सिलसिले में वोरा को 25 नवम्बर को हिरासत में लिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: