भोपाल गैस कांड की बरसी पर हंगामा करने के मामले में 1500 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. भोपाल में गैस कांड की 27वीं बरसी के दौरान शनिवार को गैस पीड़ितों पर लाठी बरसाई गई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की और करीब एक दर्जन से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी. इस मामले में पुलिस ने 1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस पूरे उपद्रव के दौरान 11 गाड़ियां पूरी तरह जल गईं.
पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों समेत करीब 50 लोग घायल हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पुलिस के और भी लोग जो इस दौरान घायल हुए थे उनसे मेडिकल कराने के लिए कहा है. हादसे की बरसी पर गैस पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ने वाले संगठनों ने अपनी-अपनी तरह से विरोध दर्ज कराने का एलान किया था. संगठनों ने 3 दिसम्बर से बेमियादी रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया था. एशबाग स्टेडियम के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर गैस पीड़ित रेल लाइन पर लेट गए. उन्होंने एक मालगाड़ी को रोक दिया. लगभग दो घंटे तक मालगाड़ी रुके रहने के बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों पर हल्का बल प्रयोग किया. इस पर आंदोलनकारी भड़क उठे थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें