नाटो के 32 तेल के टैंकरों में आग. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011

नाटो के 32 तेल के टैंकरों में आग.


पाकिस्तान में गुरुवार रात एक टर्मिनल पर हुए रॉकेट हमले में नाटो के कम से कम 32 तेल के टैंकर और 10 कंटेनरों में आग लग गई। पीटीवी नेटवर्क की ओर से यह जानकारी दी गई है। सूत्रों के अनुसार  बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के नजदीक खरोताबाद इलाके में एक निजी कंटेनर टर्मिनल पर अज्ञात हमलावरों ने रॉकेटों से हमला किया था।

अमेरिका और नाटो के लिए ईंधन ले जा रहे 20 से अधिक टेंकरों को हमलावरों ने आग के हवाले कर दिया। पिछले माह पाक सैन्य चौकी पर हुए नाटो हवाई हमले के बाद यह पहली ऐसी घटना है। नाटो हमले के बाद से इस्लामाबाद ने पाक सीमा को सील कर दिया है। इसी कारण से कई सौ ट्रक पाक-अफगानिस्तान सीमा पर बेकार खड़े हुए हैं। अमेरिकी नेतृत्व वाले नाटो सैनिकों की 40 फीसदी आपूर्तियां इस बॉर्डर के जरिए पहुंचायी जाती हैं। इस हमले के बाद पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों में तनाव और बढ़ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: