मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने रविवार की रात प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) के अध्यक्ष व मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में उनका पुत्र घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ मनन सिंह धरफरी गांव में अपने घर में बैठे थे कि 25 से 30 वर्दीधारी नक्सलियों ने वहां पहुंचकर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। नक्सलियों ने मनन को बाहर ले जाकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। अपने पिता को बचाने गए पुत्र प्रवीण उर्फ छोटू को नक्सलियों ने घायल कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने कई राउंड फायरिंग भी की। मनन सिंह पंचायत के मुखिया कामिनी देवी के पति हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नक्सलियों ने वहां एक पर्चा भी छोड़ा है जिसमें किशन जी का बदला लेकर छोड़ेंगे सहित कई बातें लिखी हुई हैं। पुलिस उपाधीक्षक (पश्चिम) अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा पूरे मामले की जांच चल रही है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें