कोलकाता के धाकुरिया इलाके के एएमआरआई अस्पताल में शुक्रवार तड़के लगी भीषण आग से कम से कम 20 मरीजों की मौत हो गई। अपुष्ट सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि यह आंकड़ा 40 के करीब है। हॉस्पिटल से निकाले गए कई मरीजों और कर्मचारियों की स्थिति गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि हॉस्पिटल में अभी भी 40 मरीजों और कर्मचारियों के फंसे होने की खबर है। हकीम ने कहा कि 20 लोगों के मरने की आशंका है। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग के कर्मचारियों को कुछ शव मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी और फिर यह धीरे-धीरे इमारत की ऊपरी मंजिलों में फैल गई। सारी खिड़कियां बंद होने की वजह से पूरे अस्पताल में धुएं से भर गया। फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, लेकिन तंग गलियों और पूरी इमारत में धुआं भरा होने की वजह से बचाव अभियान में बाधा आ रही है। पुलिस और दमकल सूत्रों ने बताया कि बेसमेंट से आग शुरू हुई, जो पहली और दूसरी मंजिल तक फैल गई। कई मरीज इसमें फंस गए। दमकल कर्मियों को सुबह 4 बजे बुलाया गया। मरीजों को बचाने के लिए दमकल कर्मचारियों ने आग और धुंए से घिरी इमारत की खिड़कियां तोड़ दीं।
सूत्रों ने कहा कि बहरहाल कुछ डाक्टरों और नर्सों के साथ कम-से-कम 40 मरीज अब भी अस्पताल के आईसीयू, आईसीसीयू, आईटीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दमकलकर्मी मंजिलों पर रखे ऑक्सीजन सिलेंडर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि आग से उनमें विस्फोट हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें