अन्ना हजारे ने प्रभावी लोकपाल की मांग के समर्थन में रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर दिनभर का अपना सांकेतिक अनशन शुरू कर दिया। जंतर मंतर से पहले अन्ना राजघाट गए और वहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर मत्था टेका। अन्ना कुछ समय तक वहां मौन बैठे रहे। अन्ना के इस सांकेतिक अनशन में सभी दलों के नेताओं को भी लोकपाल पर सार्वजनिक बहस में हिस्सा लेने और अपनी राय रखने के लिए आमंत्रित किया गया है। संसद की स्थायी समिति ने लोकपाल विधेयक का मसौदा संसद पटल पर रख दिया है। लेकिन अन्ना स्थायी समिति द्वारा विधेयक में की गई सिफारिशों से संतुष्ट नहीं हैं।
रविवार, 11 दिसंबर 2011
जंतर मंतर पर अन्ना का अनशन शुरू
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
2 टिप्पणियां:
कुछ दिनों पहले अन्ना हजारे ने---- हमारे देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने हेतु एक विशेष विधेयक को पारित कराने के लिए अनशन किया था । लेकिन मेरा विचार है कि---- अनशन-- केवल लोकप्रियता प्राप्त करने का एक नाटक था ।
सही बात तो यह है कि---- हमारे देश में जितना भी भ्रष्टाचार है, उसका केवल पन्द्रह प्रतिशत ही सरकार और सरकारी विभागों की वजह से है; शेष पिचासी प्रतिशत भ्रष्टाचार आम जनता की अपनी वजह से है । लेकिन क्या कभी अन्ना हजारे ने----- देश की आम जनता को सुधारने के लिए भी अनशन किया है ? नहीं, कभी नहीं |
सच तो यह है कि---- अन्ना हजारे को लोकप्रियता चाहिए, उन्हें देश के भले से कोई मतलब नहीं है | अगर अन्ना हजारे वास्तव में ही देश का भला करना चाहते होते तो सबसे पहले आम जनता को सुधारने के लिए अनशन करते लेकिन अन्ना हजारे ने देश की आम जनता को सुधारने के लिये कभी कोई अनशन नहीं किया ।
सच तो यह है कि---- हमारे देश में व्याप्त अधिकांश भ्रष्टाचार आम जनता की अपनी ही वजह से है । उदाहरण के लिए-----
१- बाज़ार से एक किलो मिठाई खरीदो तो लगभग ८५० ग्राम मिलती है (दुकानदार मिठाई में लगभग १५० ग्राम का डिब्बा भी तोल देते हैं और पैसा पूरा एक किलो मिठाई का लेते हैं),
२- दूध में पानी और साबुन-तेल मिलाकर बेचा जा रहा है,
३- किसान लोग---- सब्जियों और फलों को समय से पहले पकाने के लिये उनके पौधों में रासायनिक दवाओं का इंजेक्शन लगाते हैं और इस प्रकार से उन फल-सब्जियों को जहरीला बना देते हैं,
४- धार्मिक स्थलों पर बिजली चोरी की जाती है,
५- अनेक डोक्टर ---- एक्यूपंचर की डिग्री लेकर एलोपैथिक दवाओं से इलाज करते हैं,
६- होमियोपैथिक दवाएं बनाने वाली कम्पनियाँ, दवाओं की आड़ में शराब बेच रही हैं आदि-आदि |
ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं --- जिनमें आम जनता गलती करती है | पर तब जनता को सुधारने के लिए अन्ना हजारे ने कभी अनशन नहीं किया | तब आम जनता को सुधारने के लिए कोई -- किरण बेदी, रामदेव भी आगे नहीं आये | जब आम जनता गलती करती है तो यह सब लोग कहां पर जाकर सो जाते हैं ?
मेरा अन्ना हजारे को सुझाव है कि---- हे अन्ना हजारे, अगर तुम देश का भला चाहते हो तो पहले देश की आम जनता को सुधारो | जब देश की जनता सुधर जायेगी और ईमानदार हो जायेगी तो---- देश में से भ्रष्टाचार स्वयं ही दूर हो जायेगा ।
कुछ दिनों पहले अन्ना हजारे ने---- हमारे देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने हेतु एक विशेष विधेयक को पारित कराने के लिए अनशन किया था । लेकिन मेरा विचार है कि---- अनशन-- केवल लोकप्रियता प्राप्त करने का एक नाटक था ।
सही बात तो यह है कि---- हमारे देश में जितना भी भ्रष्टाचार है, उसका केवल पन्द्रह प्रतिशत ही सरकार और सरकारी विभागों की वजह से है; शेष पिचासी प्रतिशत भ्रष्टाचार आम जनता की अपनी वजह से है । लेकिन क्या कभी अन्ना हजारे ने----- देश की आम जनता को सुधारने के लिए भी अनशन किया है ? नहीं, कभी नहीं |
सच तो यह है कि---- अन्ना हजारे को लोकप्रियता चाहिए, उन्हें देश के भले से कोई मतलब नहीं है | अगर अन्ना हजारे वास्तव में ही देश का भला करना चाहते होते तो सबसे पहले आम जनता को सुधारने के लिए अनशन करते लेकिन अन्ना हजारे ने देश की आम जनता को सुधारने के लिये कभी कोई अनशन नहीं किया ।
सच तो यह है कि---- हमारे देश में व्याप्त अधिकांश भ्रष्टाचार आम जनता की अपनी ही वजह से है । उदाहरण के लिए-----
१- बाज़ार से एक किलो मिठाई खरीदो तो लगभग ८५० ग्राम मिलती है (दुकानदार मिठाई में लगभग १५० ग्राम का डिब्बा भी तोल देते हैं और पैसा पूरा एक किलो मिठाई का लेते हैं),
२- दूध में पानी और साबुन-तेल मिलाकर बेचा जा रहा है,
३- किसान लोग---- सब्जियों और फलों को समय से पहले पकाने के लिये उनके पौधों में रासायनिक दवाओं का इंजेक्शन लगाते हैं और इस प्रकार से उन फल-सब्जियों को जहरीला बना देते हैं,
४- धार्मिक स्थलों पर बिजली चोरी की जाती है,
५- अनेक डोक्टर ---- एक्यूपंचर की डिग्री लेकर एलोपैथिक दवाओं से इलाज करते हैं,
६- होमियोपैथिक दवाएं बनाने वाली कम्पनियाँ, दवाओं की आड़ में शराब बेच रही हैं आदि-आदि |
ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं --- जिनमें आम जनता गलती करती है | पर तब जनता को सुधारने के लिए अन्ना हजारे ने कभी अनशन नहीं किया | तब आम जनता को सुधारने के लिए कोई -- किरण बेदी, रामदेव भी आगे नहीं आये | जब आम जनता गलती करती है तो यह सब लोग कहां पर जाकर सो जाते हैं ?
मेरा अन्ना हजारे को सुझाव है कि---- हे अन्ना हजारे, अगर तुम देश का भला चाहते हो तो पहले देश की आम जनता को सुधारो | जब देश की जनता सुधर जायेगी और ईमानदार हो जायेगी तो---- देश में से भ्रष्टाचार स्वयं ही दूर हो जायेगा ।
एक टिप्पणी भेजें