प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह त्रिदिवसीय रूस दौरे के लिए गुरुवार को मास्को रवाना हो गए। अपनी इस यात्रा के दौरान वह भारत-रूस सालाना शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे और रूसी राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव से भी कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान रूसी प्रधानमंत्री व्लादीमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे।
मास्को के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि रूस दौरे पर उनकी कोशिश द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 8.5 अरब डॉलर से बढ़ाने की होगी। इसके साथ ही उनका जोर रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष तकनीक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सम्बंधों को बढ़ावा देने पर रहेगा।
प्रधानमंत्री तमिलनाडु में कुडनकुलन परमाणु संयंत्र की तीसरी व चौथी इकाई की स्थापना से सम्बद्ध समझौते के बारे में भी मेदवेदेव से चर्चा करेंगे। जहां के ग्रामीण पिछले 10 महीनों से पहली दो इकाइयों के खिलाफ आंदोलरत हैं। जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में इस साल के आरम्भ में हुई त्रासदी के बाद से यहां के लोग इस संयंत्र का विरोध कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें