हिमाचल प्रदेश के एक बौद्ध मठ से जनवरी में सात करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त होने के मामले में बुधवार को दायर आरोपपत्र में तिब्बती धार्मिक प्रमुख और 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी का नाम शामिल किया गया।
साजिश से जुड़े दंड प्रावधानों के तहत करमापा पर आरोप लगा है। आरोपपत्र में 10वें आरोपी के रूप में उनका नाम शामिल है। यह आरोपपत्र उना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश तोमर के समक्ष दायर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुमेधा द्विवेदी नेnबताया कि करमापा के खिलाफ आरोप तय किए जा सकते हैं कि नहीं इस पर फैसला न्यायालय करेगा। उन्होंने कहा, "आरोपियों पर विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम के तहत मामला चलाने के लिए हम केंद्र सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानून के तहत अपराध बाद में आरोपपत्र में जोड़े जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें