भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए मजबूत लोकपाल कानून की मांग कर रहे अन्ना हजारे के समर्थक आज दिल्ली में बाइक और कार रैली निकालकर अपनी ताकत और भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। यह रैली राजघाट से निकल चुकी है। यह रैली करीब २५ किलोमीटर का सफर तय करते हुए तुगलकाबाद तक जाएगी। रैली में करीब २०० कारें शामिल हैं। कई ऑटोचालक भी इस रैली में हिस्सा ले रहे हैं।
टीम अन्ना का कहना है कि वे लोकपाल बिल के मसौदे को लेकर नाराज हैं। इस रैली में किरण बेदी, प्रशांत भूषण और मनीष सिसोदिया हिस्सा ले रहे हैं। रैली को हरी झंडी दिखाने वाली किरण बेदी ने कहा है कि यह रैली जनचेतना जगाने के लिए आयोजित की गई है। अन्ना इस रैली में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब होने की वजह से वह रैली में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
शुक्रवार को सीधे-सीधे राहुल गांधी पर सवाल खड़े करने के बाद गांधीवादी अन्ना हजारे ने शनिवार को इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनके मन में राहुल गांधी के प्रति कोई द्वेष नहीं है। राहुल का अपमान करना भी उनका मकसद नहीं है। अन्ना ने यह भी कहा कि यदि उन्हें अनशन करन की अनुमति नहीं मिली तो वे फिर से जेल जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि मुझे जेल में तो अनशन से कोई नहीं रोकेगा। सरकार द्वारा बार-बार धोखा देने और अनशन की तैयारियों के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अन्ना ने कहा कि दूध से मुहं जला है, छाछ भी फूंककर पिऊंगा। अन्ना ने कहा कि देशवासियों के विश्वास से उनका आत्मबल बढ़ गया है और वो फिर से अनशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें