कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी मंगलवार से उत्तर प्रदेश में अपने दूसरे पांच दिवसीय जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। वह रुहेलखंड क्षेत्र के भीमनगर जिले से यह शुरुआत करेंगे। हाल ही में पूर्वी उत्तर प्रदेश में पांच दिवसीय जनसंपर्क अभियान चला चुके राहुल इस बार समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले इलाकों में जा रहे हैं।
भीमनगर के बबराला विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक जनसभा कर राहुल अपने इस दूसरे जनसंपर्क अभियान का आगाज करेंगे। पांच दिन में वह 19 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे।
भीमनगर के बाद राहुल को बदायूं, शाहजहांपुर, फरुखाबाद, कन्नौज, औरैया और रमाबाई नगर जिलों में जाना है। अंतिम दिन 17 दिसंबर को वह रमाबाई नगर के अकबरपुर में एक जनसभा को संबोधित कर इस पांच दिवसीय अभियान की समाप्ति करेंगे। उल्लेखनीय है कि भीमनगर, बदायूं, कन्नौज और औरैया सपा के गढ़ माने जाते हैं। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव कन्नौज से और भतीजे धर्मेद्र यादव बदायूं से सांसद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें