कर्नाटक में अवैध खनन के मामले में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा समेत दो और पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. विदेश मंत्री के अलावा राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों धरम सिंह (कांग्रेस) और एच डी कुमारस्वामी (जनता दल सेक्युलर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इन तीनों पर मुख्यमंत्री रहते राज्य में अवैध खनन को बढ़ावा देने का आरोप है.
एस एम कृष्णा अक्टूबर 1999 से मई 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे. इसके बाद धरम सिंह और कुमारस्वामी भी मुख्यमंत्री बने थे. इन तीनों के अलावा ग्यारह नौकरशाहों का नाम भी एफआईआर में शामिल है. इस मामले में टी जे अब्राहम नाम के शख्स की शिकायत पर तीन दिसंबर को लोकायुक्त कोर्ट के जज ने पुलिस को जांच के निर्देश देते हुए छह जनवरी से पहले रिपोर्ट सौंपने को कहा था.
शिकायत करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अब्राहम टी जोसेफ का आरोप है कि इन लोगों ने दस अफसरों के साथ मिलकर सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया. शिकायत में कहा गया है कि कृष्णा ने खद्दानों को पट्टे पर देने की न केवल अनुमति दी बल्कि वन विभाग की जमीन को गैर संरक्षित भी घोषित कर दिया. उनके इस कदम का वन और पर्यावरण विभाग ने कडा़ विरोध किया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें