विदेश मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

विदेश मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज.


कर्नाटक में अवैध खनन के मामले में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा समेत दो और पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. विदेश मंत्री के अलावा राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों धरम सिंह (कांग्रेस) और एच डी कुमारस्वामी (जनता दल सेक्युलर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इन तीनों पर मुख्यमंत्री रहते राज्य में अवैध खनन को बढ़ावा देने का आरोप है. 

एस एम कृष्णा अक्टूबर 1999 से मई 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे. इसके बाद धरम सिंह और कुमारस्वामी भी मुख्यमंत्री बने थे. इन तीनों के अलावा ग्यारह नौकरशाहों का नाम भी एफआईआर में शामिल है. इस मामले में टी जे अब्राहम नाम के शख्स की शिकायत पर तीन दिसंबर को लोकायुक्त कोर्ट के जज ने पुलिस को जांच के निर्देश देते हुए छह जनवरी से पहले रिपोर्ट सौंपने को कहा था.

शिकायत करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अब्राहम टी जोसेफ का आरोप है कि इन लोगों ने दस अफसरों के साथ मिलकर सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया. शिकायत में कहा गया है कि कृष्णा ने खद्दानों को पट्टे पर देने की न केवल अनुमति दी बल्कि वन विभाग की जमीन को गैर संरक्षित भी घोषित कर दिया. उनके इस कदम का वन और पर्यावरण विभाग ने कडा़ विरोध किया था.

कोई टिप्पणी नहीं: