बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में दो पुलिस उप निरीक्षकों (एसआई) को घूस लेने के आरोप में विभागीय जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया। पश्चिमी चम्पारण के पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) पंकज दराद ने शनिवार को बताया कि पूर्वी चम्पारण जिले के पचपकड़ी में एसआई रत्नेश कुमार को अगस्त 2007 में एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये तथा एसआई हरिश्चंद्र प्रसाद को पिछले वर्ष पलनवा में 4000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद विभागीय जांच चल रही थी।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी एसआई को बर्खास्त कर दिया गया है। वर्तमान समय में हरिश्चंद्र बेतिया पुलिस केंद्र में तथा रत्नेश वाल्मीकिनगर थाने के प्रभारी के तौर पर तैनात हैं। दोनों पुलिस अधिकारी पूर्व में पूर्वी चम्पारण जिले में पदस्थापित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें