जम्मू-कश्मीर के कानून, संसदीय मामलों एवं ग्रामीण विकास मंत्री अली मोहम्मद सागर पर रविवार देर शाम को आतंकियों ने हमला कर दिया। सागर इस हमले में बाल-बाल बच गए। हमले में एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई तथा दो पुलिस कर्मियों सहित तीन लोग घायल हुए हैं। जिस समय यह हमला हुआ सागर भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पिछले छह सालों के दौरान वादी में किसी मंत्री पर यह पहला हमला है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले पर चिंता जताई है।
एसएसपी श्रीनगर आशिक बुखारी के अनुसार मंत्री अली मोहम्मद सागर अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला नवां बाजार के शाह मोहल्ला स्थित अपने भाई के घर के पास पहुंचा तो गली में छिपे आतंकियों ने दोनों तरफ से अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दीं। लेकिन जिस कार में सागर बैठे हुए थे वह गोलियों की चपेट में आने से बच गई। जबकि काफिले की एक कार गोलियों से छलनी हो गई। इस कार में बैठे तीन सुरक्षाकर्मी गुलजार अहमद, मोहम्मद याकूब, फिरोज अहमद तथा ड्राइवर अली मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते हुए गुलजार अहमद की मौत हो गई। एसएसपी के अनुसार मंत्री सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही आतंकियों ने गोलियां चलाई वहां अफरातफरी मच गई। जिसका लाभ उठाते हुए आतंकी वहां से भागने में सफल हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक आतंकियों को पकड़ा नहीं जा सका था और न ही किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। फिरदौस सिनेमा को जलाने का प्रयास :इस हमले से पहले कुछ उपद्रवियों ने हवल क्षेत्र में स्थित फिरदौस सिनेमा का जलाने का भी प्रयास किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें