अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मंगल पर बड़ा हिस्सा धरती के जीवों के रहने के लायक है। ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय दल ने पृथ्वी पर तापमान और दाब स्थितियों की तुलना मंगल पर इन परिस्थितियों से की और पता लगाया कि सुदूर ग्रह का कितना बड़ा हिस्सा धरती पर रहने वाले जीवों के रहने लायक है।
टीम के प्रमुख चार्ली लाइनवीवर के अनुसार अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने करीब करीब सारी जानकारी जुटाई और एक जगह रखकर देखा कि क्या मंगल के कुछ हिस्से में रहा जा सकता है। मंगल पर बड़े हिस्से धरती की तरह रहने लायक हैं। मंगल की सतह पर औसत तापमान शून्य से 63 डिग्री सेल्सियस नीचे है। पत्रिका एस्ट्रोबायलोजी के ताजा अंक में इस शोध के नतीजे प्रकाशित किये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें