समाजवादी पार्टी के सांसद रशीद मसूद सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने सपा को ऐसे वक्त पर झटका दिया है, जब उत्तर प्रदश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। रशीद मसूद ने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष अजित सिंह के कांग्रेस से गठबंधन करने के दो दिन बाद कांग्रेस का 'हाथ' थामा है। इन घटनाक्रमों को उत्तर प्रदश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है।
मसूद 1990 के दशक में विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि मसूद जल्द ही राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने जा रहे हैं। मसूद के कांग्रेस में शामिल होने का स्वागत करते हुए पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि इससे कांग्रेस और मजबूत होगी। उन्होंेने कहा कि मसूद की छवि स्वच्छ और धर्मनिरपेक्ष नेता की रही है। मसूद ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की आड़ में साम्प्रदायिक राजनीति को पुख्ता करने का प्रयास चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें