झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके पूर्व सहयोगी भानु प्रताप शाही एवं विजय जोशी को सेना के चिकित्सकों की जांच के बाद स्वस्थ पाये जाने पर वापस अस्पताल से रांची के बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को रांची में नामकुम स्थित सैन्य अस्पताल में जांच के बाद राजेन्द्र आयुवर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में बीमारियों के नाम पर भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके सहयोगी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही तथा कोड़ा के दूसरे सहयोगी विजय जोशी को स्वस्थ पाया गया, जिसके बाद उन्हें गुरुवार देर शाम वापस बिरसा मुंडा कारागार में भेज दिया गया।
गुरुवार को सैन्य अस्पताल के चिकित्सकों की रिपोर्ट मिलने के बाद झारखंड के कारागार महानिरीक्षक विजय कुमार के निर्देश पर इन तीनों को रिम्स ने अस्पताल से छुट्टी दे दी, जिसके बाद उन्हें कारागार वापस भेज दिया गया। इनके साथ ही कोड़ा के एक अन्य सहयोगी पूर्व मंत्री कमलेश सिंह की भी सैन्य अस्पताल में जांच की गयी थी, लेकिन अभी उन्हें रिम्स में ही रखा गया है। सेना के तीन सदस्यीय चिकित्सकीय दल ने हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल इन चारों लोगों की झारखंड हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बुधवार को जांच की थी। इस बारे में पूछे जाने पर रिम्स के चिकित्सकों ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। हजारों करोड़ रुपये के कथित घोटाले में लिप्त कोड़ा तीस नवम्बर 2009 से अपने सहयोगियों के साथ न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें तथा उनके सहयोगियों को अब तक जमानत तक नहीं मिल सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें