चिदंबरम विपक्ष के निशाने पर,इस्तीफे की मांग. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 दिसंबर 2011

चिदंबरम विपक्ष के निशाने पर,इस्तीफे की मांग.


देश के गृहमंत्री पी.चिदंबरम कन्फिलिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के आरोपों को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। आईबीएन7 पर खबर दिखाए जाने के बाद बीजेपी ने चिदंबरम से इस्तीफा मांगा है। वहीं, संसद में विपक्ष ने चिदंबरम के मसले को जोरशोर से उठाया। लोकसभा में यशवंत सिंहा ने इस मुद्दे को उठाया। जिसके बाद विपक्ष ने इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख संसद की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

राज्यसभा में बीजेपी नेता चंदन मित्रा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए चर्चा कराने की मांग की। बीजेपी के साथ एआईडीएमके के सांसद भी बीजेपी के समर्थन में चर्चा की मांग करने लगे। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अश्विन कुमार ने कहा कि सदन की कार्यवाही को जानबुझकर रोकने की कोशिश की जा रही है। जबकि बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि ये गंभीर मामला है। पीएम और गृहमंत्री को इस पर सफाई देना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता मुख्तास अब्बास नकवी ने कहा कि जो चोर है वो चौकीदार नहीं हो सकते। बीजेपी का कहना है कि ये सरासर अपने पद के दुरुपयोग का मामला है।

कोई टिप्पणी नहीं: