देश के गृहमंत्री पी.चिदंबरम कन्फिलिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के आरोपों को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। आईबीएन7 पर खबर दिखाए जाने के बाद बीजेपी ने चिदंबरम से इस्तीफा मांगा है। वहीं, संसद में विपक्ष ने चिदंबरम के मसले को जोरशोर से उठाया। लोकसभा में यशवंत सिंहा ने इस मुद्दे को उठाया। जिसके बाद विपक्ष ने इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख संसद की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में बीजेपी नेता चंदन मित्रा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए चर्चा कराने की मांग की। बीजेपी के साथ एआईडीएमके के सांसद भी बीजेपी के समर्थन में चर्चा की मांग करने लगे। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अश्विन कुमार ने कहा कि सदन की कार्यवाही को जानबुझकर रोकने की कोशिश की जा रही है। जबकि बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि ये गंभीर मामला है। पीएम और गृहमंत्री को इस पर सफाई देना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता मुख्तास अब्बास नकवी ने कहा कि जो चोर है वो चौकीदार नहीं हो सकते। बीजेपी का कहना है कि ये सरासर अपने पद के दुरुपयोग का मामला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें