बिहार के जमुई जिले के किल्हा गांव से शुक्रवार तड़के नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए चार ग्रामीणों के शव पुलिस ने शनिवार को बांका जिले के कटोरिया-बेसरा मार्ग के किनारे से बरामद किया। पुलिस के अनुससार बांका जिले के तिहार गांव से चार लोगों के शव बरामद किए गए। इनकी हत्या गोली मार कर की गई है। शव के पास से एक पर्चा भी बरामद किया गया है जिसमें मारे गए लोगों को हत्यारा और बलात्कारी बताते हुए सजा देने की बात कही गई है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तड़के किल्हा गांव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोलकर मंसूर अंसारी, उनके भाई कल्लू अंसारी और पड़ोसी कासिम व शहादत अंसारी को अगवा कर लिया था। गौरतलब है कि इस दौरान नक्सलियों ने मुमताज अंसारी के घर में घुसकर उनके पुत्र शमीम और फखरुद्दीन तथा मुमताज की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें