लोकपाल पर बीजेपी का नया पैंतरा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

लोकपाल पर बीजेपी का नया पैंतरा.

भाजपा ने मंगलवार को कहा कि सर्वदलीय बैठक में वह लोकपाल के तहत प्रधानमंत्री, निचली नौकरशाही और नागरिक अधिकार पत्र शामिल किए जाने पर जोर देगी। लेकिन अगर सरकार नहीं मानी तो अन्य दलों से विचार-विमर्श करके इस विधेयक में संशोधन पेश करेगी।

पार्टी के संसदीय दल की बैठक में यह निर्णय किया गया। पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बुधवार को लोकपाल पर सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाजपा के रुख को तय किया गया।

बैठक में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली भी उपस्थित थे। इस बैठक के बाद राज्यसभा में पार्टी के उप नेता एसएस अहलुवालिया ने संवाददाताओं को बताया, लोकपाल पर आम राय बनाने के लिए सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस विधेयक पर संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में हमारे सदस्य पहले ही असहमति नोट दर्ज करा चुके हैं।

सर्वदलीय बैठक में हम लोकपाल के तहत प्रधानमंत्री, निचली नौकरशाही और नागरिक अधिकार पत्र शामिल किए जाने पर जोर देंगे। अगर सरकार सहमत नहीं हुई तो हम अन्य राजनीतिक दलों के विचार-विमर्श करके सदन में लोकपाल विधेयक पर संशोधन पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में संसद में लोकपाल सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे आने हैं और भाजपा ने अपने सभी सदस्यों से संबंधित सदनों में हाजिर रहने को कहा है। अहलुवालिय ने बताया कि इस संबंध में पार्टी सांसदों को व्हिप भी जारी किया जा चुका है। इसमें कहा गया है कि 22 दिसंबर संसद के समापन तक सदस्य हर दिन अपने सदनों में मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि काले धन के मुद्दे पर आडवाणी की ओर से लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराने का नोटिस दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: