कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तय 27 प्रतिशत कोटे में पिछड़े मुस्लिमों के लिए कोटा तय करने का निर्णय जल्द करेगी।
खुर्शीद ने कहा कि सरकार शैक्षिक नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत कोटे में पिछले मुस्लिमों के लिए कोटा तय करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग में पिछड़े मुस्लिमों के लिए आरक्षण का कोटा निर्धारित करने का निर्णय जल्द से जल्द किया जाएगा। उन्होंने हालांकि कोई भी स्पष्ट समयसीमा बताने से इनकार कर दिया।
सरकार की ओर से यह निर्णय उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है क्योंकि वहां पर मुस्लिमों की अच्छी संख्या है। उन्होंने कहा कि हमने संसद में अपने कार्यकाल के ढाई वर्ष पूरे कर लिये हैं। इसलिए हमने जो भी वादा किया था उसे पूरा करने का समय आ गया है। इस संबंध में निर्णय जल्द ही मंत्रिमंडल के समक्ष आएगा। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा गत दो वर्षों से सरकार के एजेंडे में था और इस पर निर्णय लंबित था इसलिए इस पर निर्णय जल्द होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें