बिहार के जमुई जिले के सिमलतला थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने शुक्रवार तड़के एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की गोली मार कर हत्या कर दी और गांव के ही चार लोगों को अगवा कर लिया।
पुलिस के अनुसार किल्हा गांव में नक्सलियों ने मुमताज अंसारी के घर धावा बोल दिया तथा मुमताज और उनके दो पुत्रों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाद नक्सलियों ने गांव के ही चार लोगों को अपने साथ अगवा करके ले गए।
जमुई के पुलिस अधीक्षक रामनारायण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें