बिहार के जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक की हाजीपुर शाखा में शुक्रवार को अज्ञात लुटेरे धावा बोलकर साढ़े पांच लाख रुपये से ज्यादा की रकम लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार दो बाइकों पर आए पांच से छह अपराधी बैंक में ग्राहक के रूप में घुसे और हथियारों के बल पर वहां खड़े ग्राहकों और बैंककर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बैंक के काउंटर पर रखे 5.63 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
जहानाबाद के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले की प्राथमिकी सम्बंधित थाना में दर्ज करा दी गई है तथा जहानाबाद से गुजरने वाली सभी सड़कों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वहीँ दूसरी और बिहार के रोहतास जिले के मॉडल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यवसायी ने अपने ही कर्मचारी की कथित रूप से लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार फजलगंज मुहल्ला निवासी और कबाड़ व्यवसायी बनारसी के पास उसका कर्मचारी 35 वर्षीय सिद्घनाथ सिंह अपना बकाया पैसा मांगने आया था। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया और व्यवसायी ने कथित तौर पर कर्मचारी के सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सासाराम के पुलिस उपाधीक्षक सुजीत दयाल ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी सम्बंधित थाने में दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें