एएमआरआई अस्पताल का लाइसेंस रद्द. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011

एएमआरआई अस्पताल का लाइसेंस रद्द.


कोल्कता के एएमआरआई अस्पताल में आग की घटना के बाद राज्य सरकार ने इस अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है. लाइसेंस रद्द किए जाने के बारे में पूछे जाने पर एएमआरआई अस्पताल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस उपाध्याय ने इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. 

अस्पताल के निचले तल में ज्वलनशील सामग्री इकट्ठा करके रखे जाने संबंधी आरोपों पर उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन इस पर ध्यान देगा. एएमआरआई में आग लगने की ख़बर मिलने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल पहुंची. ममता ने अस्पताल के दैरे के बाद इसके प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. इसके पहले मुख्यमंत्री ने यहां पर एकत्रित हुए परिजनों को आश्वासन दिया कि जांच के बाद अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ममता ने यह भी साफ-साफ कहा कि ज़िम्मेदार अफसरों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के भड़की आग की वजह से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई.

ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है. बनर्जी ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया, "40 शवों को सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में भेजा गया है. अस्पताल प्रशासन पर आरोप है कि बेस्मेंट में काफी अधिक मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ रखा हुआ था. जिस कारण आग तेजी से भड़की.