लोकपाल विधेयक की पड़ताल कर रही संसद की स्थायी समिति ने इस विषय पर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए एक हफ्ते का और समय मांगा है। समिति को पहले 7 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। उसने अतिरिक्त समय की मांग की है ताकि संसद में प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए एक और दौर की बैठक की जा सके।
राज्यसभा सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने समिति के अध्यक्ष अभिषेक सिंघवी को आज बुलाया है ताकि वह समय बढ़ाने की जरूरत को स्पष्ट कर सकें। समिति की एक और बैठक रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए है और समिति के सदस्यों को असहमति जताने का अवसर देना है। भाजपा और अन्य विपक्षी पार्टियों की इस संबंध में योजना है।
पिछले हफ्ते हुई बैठक में समिति ने विधेयक पर मसौदा रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया था जिसमें ग्रुप सी कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे से बाहर रखा गया था। लेकिन भाजपा और वाम दलों ने कुछ सिफारिशों पर आपत्ति जताई थी। समिति की शुरुआती मसौदा रिपोर्ट में प्रधानमंत्री और न्यायपालिका को लोकपाल के दायरे से बाहर रखा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें