दलाई लामा का भाषण सुनने पहुंचे राज्‍यपाल. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 दिसंबर 2011

दलाई लामा का भाषण सुनने पहुंचे राज्‍यपाल.


चीन की गुहार को नजरअंदाज करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायण मदर टेरेसा पर दिए गए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का भाषण सुनने पहुंचे। कोलकाता में चीन के दूतावास ने उन्हें  इस भाषण को न सुनने की सलाह दी थी। 

रिपोर्टों के मुताबिक कोलकाता में चीन के दूतावास ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल एमके नारायण से तिब्बत के निर्वासित नेता और धर्मगुरु दलाई लामा के कार्यक्रम न पहुंचने की सलाह दी थी। जब नारायण से इस संबंध में पत्रकारों ने सवाल किए तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी मां की खराब तबियत के चलते नहीं पहुंच सकीं।

पत्रकारों से बात करते हुए दलाई लामा ने कहा कि उन्हें चीन द्वारा बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से इस कार्यक्रम में शामिल न होने का आग्रह करने के बारे में जानकर कोई हैरानी नहीं हुई। दलाई लामा ने यह भी कहा कि इस मामले को राजनीतिक रूप नहीं दिया जाना चाहिए। दलाई लामा ने यह भी कहा कि मैं अब राजनीतिक नेता नहीं हूं और नहीं चाहता कि मुझसे जुड़े किसी भी मामले में राजनीति हो। चीन इससे पहले भी मेरा विरोध करता रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: