नक्सलियों ने झारखंड में 48 घंटे के बंद को सफल बनाने के लिए दो जगहों पर विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने अपने नेता किशनजी के मारे जाने के विरोध में बंद का आयोजन किया है।
पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने रविवार तड़के लगभग एक बजे बोकारो जिले में डुमरी बिहार और गोमिया के बीच रेल पटरी उड़ाई, और बाद में लातेहर जिले में हेहेगरा और चिपादोहर स्टेशनों के बीच विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी। इन विस्फोटों के कारण झारखंड के कई स्टेशनों पर एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां रुक गई हैं। नक्सलियों ने पाकुर जिले में तीन डम्परों को और हजारी बाग जिले में एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
इसके पहले शनिवार शाम नक्सलियों ने निर्दलीय लोकसभा सदस्य इंदर सिंह नामधारी के काफिले पर लातेहर जिले में हमला किया था। हमले में नामधारी तो बाल-बाल बच गए थे, लेकिन 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें