झारखण्ड के लातेहार जिले में शनिवार को नक्सलियों द्वारा लोकसभा में निर्दलीय सांसद इंदर सिंह नामधारी के काफिले पर किए गए हमले में छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए और दो अन्य लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। लातेहार के पुलिस उपायुक्त राहुल पुरवा ने फोन पर आईएएनएस को बताया, "नक्सली हमले में छह पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। नामधारी एक कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद चतरा लौट रहे थे।
नामधारी का काफिला जब जिले के सतबरवा गांव से होकर गुजर रहा था उसी समय नक्सलियों ने पहले बिछाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया और बाद में काफिले में शामिल पुलिस पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।" पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "इस बीच यात्रियों को ले जा रही एक बस गोलीबारी के बीच वहां पहुंच गई। गोलीबारी में कुछ नागरिक भी मारे गए हैं।" हमले में बाल-बाल बचे नामधारी सुरक्षित चतरा पुहंच गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें