भाजपा के सांसद अपने अपने सदनों में शुक्रवार को यह हलफनामा पेश करेंगे कि उनका विदेश में किसी भी बैंक में अवैध धन जमा नहीं है। पार्टी की संसदीय दल की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता एस एस अहलुवालिया ने बताया कि हमारे सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा के विपक्ष के नेता सुषमा स्वराज तथा अरूण जेटली को यह हलफनामे सौंप दिए हैं और ये दोनों शुक्रवार को इन स्व-घोषणाओं को संबंधित सदनों के पीठासीन अधिकारियों को दे देंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 20 नवंबर को अपनी जन चेतना के समापन पर पार्टी सांसदों की ओर से ऐसी घोषणाएं करने की योजना के बारे में बताया था। पार्टी की ओर से अपने सांसदों के लिए तैयार किए गए हलफनामों पर दोनों सदनों के भाजपा सदस्यों ने हस्ताक्षर किए।
मुख्य विपक्षी दल 2009 के लोकसभा चुनाव के समय से ही विदेशों में भारतीयों के जमा काले धन को वापस लाने का मुद्दा उठा रहा है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तब कहा था कि सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर उनकी सरकार कालेधन को वापस लाने की दिशा में कदम उठाएगी। कुछ समय पहले फ्रांस सरकार ने ऐसे 700 भारतीयों के नामों की सूची भारत सरकार को सौंपी है जिनके स्विस बैंक में खाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें