कोर कमिटी की बैठक १४-१५ दिसम्बर को. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2011

कोर कमिटी की बैठक १४-१५ दिसम्बर को.


अन्ना ने लोकपाल को लेकर जो मांगें सरकार के सामने रखी थी, उसमें से ज्यादातर नहीं मानी गई. अब लोकपाल के सरकारी मसौदे को लेकर 14 और 15 दिसंबर को टीम अन्ना के कोर कमिटी की बैठक होगी. उम्मीद है कि इस बैठक में अन्ना भी शामिल होंगे. इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी. 

अन्ना और सरकार के बीच लोकपाल बिल पर मामला लगातार बिगड़ता जा रहा है. सूत्रों के अनुसार स्टैंडिंग कमेटी में शामिल सरकार के प्रतिनिधियों ने अन्ना की ज्यादातर मांगों को खारिज कर दिया है. इसमे प्रधानमंत्री, ग्रुप सी और ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारियों के साथ न्यायपालिका का मुद्दा भी शामिल है.

लोकपाल बिल पर अन्ना हजारे और सरकार की लड़ाई अब और तेज होती जा रही है. स्टैंडिंग कमिटी लोकपाल बिल के आखिरी मसौदे को तैयार करने के लिए माथापच्ची कर रही है लेकिन आजतक को सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ये ड्राफ्ट कई मुद्दों पर अन्ना की मांगों के उलट है यानी अन्ना के कई प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार अभिषेक मनु सिंघवी की अध्यक्षता में बनी स्टैंडिंग कमेटी ने लोकपाल के दायरे से प्रधानमंत्री को बाहर रखा गया है. अन्ना की मांग थी कि लोकपाल के दायरे में ग्रुप सी और डी के सरकारी कर्मचारियों को शामिल किया जाए, लेकिन खबरों की माने तो स्टैंडिंग कमेटी ने ग्रुप सी के 57 लाख कर्मचारियों को भी लोकपाल की निगरानी से बाहर कर दिया है.

अन्ना न्यापालिका को लोकपाल के दायरे में लाने की मांग कर रहे हैं जबकि सूत्रों की माने तो प्रस्ताव में जूडीशियरी में करप्शन के लिए अलग नेशनल जूडीशियल कमीशन बनाने को कहा गया है. मजबूत सिटीजन चार्टर बिल पर भी अन्ना की मांग पर स्टैंडिंग कमेटी का ज्यादा तवज्जों नहीं है. अन्ना लोकपाल की चयन कमिटी में गैर सरकारी सदस्यों को रखने की मांग कर रहे हैं जबकि सरकार सरकारी सदस्यों को रखने पर जोर दे रही है.

एक तरफ अन्ना का अल्टीमेटम और दूसरी और स्टैंडिंग कमेटी का अड़ियल रुख. जाहिर है लोकपाल बिल का आखिरी मसौदा तैयार करने में सरकार को तगड़ी मशक्कत की जरुरत पड़ेगी और जब लोकपाल का फाइनल ड्राफ्ट पेश होगा तो टीम अन्ना और सरकार की तकरार यकीनन और बढ़ेगी. बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने भी लोकपाल को लेकर कांग्रेस पर हल्ला बोला है. उन्‍होंने कहा कि ये जनता के साथ गद्दारी है.

कोई टिप्पणी नहीं: