केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने विपक्षी नेताओं सुषमा स्वराज और सीताराम येचुरी को बताया कि रीटेल सेक्टर में एफडीआई को इजाजत देने का फैसला सरकार पर स्थगित कर दिया है। इसके बाद इस मसले पर संसद में चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। बुधवार से संसद के दोनों सदनों के कामकाज सामान्य रूप में चलने के आसार हैं।
सूत्रों के मुताबिक मुखर्जी ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से फोन पर बात की। उन्होंने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से भी संपर्क किया। दोनों नेताओं को मुखर्जी ने इस बात की जानकारी दी कि सरकार व्यापक सहमति बनने तक इस फैसले पर अमल नहीं करेगी। 7 दिसंबर को मुखर्जी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे।
मुखर्जी से बातचीत के बाद विपक्षी नेता संतुष्ट बताए जाते हैं। येचुरी ने कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं किया जाएगा। अब यह उम्मीद की जा रही है कि छुट्टियों के बाद जब बुधवार को संसद के दोनों सदनों की बैठक होगी तो कामकाज सामान्य रूप से चलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें