कोयला व्यवसायी सुरेश सिंह हत्याकांड में रविवार को पुलिस ने भाजपा विधायक कुंती सिंह के निवास (सिंह मेंशन) पर छापेमारी कर एक पजेरो गाड़ी (जेएच 10 वाई 7997) जब्त कर ली। गाड़ी की मेंशन में रहनेवालों की मौजूदगी में तलाशी ली गई और फिर उसे सदर थाना लाया गया। पुलिस का मानना है कि हत्याकांड के आरोपी शशि सिंह इसी गाड़ी से चलते थे और हत्या के दिन भी इसी गाड़ी से धनबाद क्लब गए थे, जहां शादी समारोह में सुरेश सिंह की हत्या हुई थी। हत्या के बाद आरोपी इसी गाड़ी से भाग गए थे। पुलिस गाड़ी के कागजात खोज रही है।
सिंह मेंशन में छापेमारी करने गई पुलिस को देख झरिया की विधायक कुंती सिंह के तेवर तल्ख हो गए। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी से वह भी चलती हैं, तो यह सिर्फ शशि की कैसे हो गई। उन्होंने पुलिस से जानना चाहा कि किस प्रक्रिया के तहत गाड़ी जब्त की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने भी अपना पक्ष रखा। विधायक ने अपने वकील को बुलाया और उनकी मौजूदगी में जब्ती की प्रक्रिया पूरी हुई। विधायक के कहने पर उनका चालक ही गाड़ी थाने पहुंचा आया।
विधायक कुंती सिंह ने पुलिस के रवैये की सीएम अर्जुन मुंडा से शिकायत की। फोन पर सीएम को बताया कि छापेमारी और जब्ती अवैध है। पुलिस की जांच पर उन्होंने सवाल उठाए। सिंह मेंशन से जब्त की गई गाड़ी मनईटांड़ निवासी राजकुमार सोनी के नाम से खरीदी गई है। पुलिस राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या की जांच कर रहे दल को गवाहों ने बताया कि शशि सिंह काले और सफेद रंगों की पजेरो गाड़ी से धनबाद क्लब गए थे। पुलिस ने नंबर पता किया और परिवहन विभाग से संपर्क कर मालिक का पता लगाया। राजकुमार ने ही पुलिस को बताया कि गाड़ी सिंह मेंशन में है।
राजकुमार ने पुलिस को बताया कि पजेरो गाड़ी उसने सिंह मेंशन को भाड़े पर दी थी। राजकुमार ने गाड़ी के भाड़े पर चलने संबंधी कागजात पुलिस को सौंपे हैं, जिनकी जांच हो रही है। पुलिस राजकुमार के आय के स्रोतों और सिंह मेंशन से उनके रिश्ते के बारे में पता लगा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें