भारतीय रुपये के मूल्य में गिरावट लगातार जारी है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नई रिकॉर्ड गिरावट पर पहुंच गया है। मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 53.21 डॉलर के पार चला गया है।
डॉलर के मुकाबले पहली बार रुपये ने 53 का स्तर पार किया है। इसके साथ ही घरेलू अर्थव्यवस्था में मंदी आने का डर पैदा हो गया है। इसके अलावा यूरोजोन क्षेत्र के कर्ज संकट पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ सकता है।
सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 81 पैसे की भारी गिरावट के साथ 52.84 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। औद्योगिक उत्पादन पर जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में रुपये में 5.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें