बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में कांग्रेस के लोग भी उद्यम लगाने के लिए आगे रहे हैं और एक पूर्व सांसद ने राज्य में शनिवार को अपनी कंपनी की बस सेवा शुरू की। कांग्रेस के पूर्व सांसद और आंध्र प्रदेश के नेता गिरीश सांघी की कंपनी ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के साथ मिलकर राज्य में मर्सिडीज बेंज लग्जरी बस सेवा की शुरूआत की है। कंपनी की बसें शुरुआत में पटना से टाटा, रांची, गया के मार्ग पर चलेंगी बाद में इन्हें अन्य मार्ग पर भी चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं हरी झंडी दिखाकर आज इस बस सेवा की शुरुआत की। कंपनी ने शुरूआत में नौ बसों के साथ बस सेवा की शुरूआत की है और बाद में 100 बसें खरीदी जाएंगी। गिरीश इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के अध्यक्ष सांघी ने संवाददाताओं से कहा, ‘बिहार की सड़के अच्छी हैं और लोगों में खर्च करने की क्षमता भी है इसलिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस बस सेवा की शुरूआत की गई है। एक बस की कीमत 1.20 करोड़ रुपये है और 53 लोग इसमें बैठ सकते हैं। बस में टीवी मनोरंजन, वाई फाई, आरामदायक सीट और जीपीआरएस सुविधाएं उपलब्ध हैं।’ आगामी 12 दिसंबर से बस सेवा की औपचारिक शुरुआत होगी। सांघी ने कहा कि पटना से रांची का किराया 495 रूपए, पटना से टाटा का 695, गया से रांची का 310 रुपये और गया से टाटा तक का किराया 530 रुपये रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें