बेगुनाह साबित करूंगी :- कनिमोझी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 दिसंबर 2011

बेगुनाह साबित करूंगी :- कनिमोझी

कनिमोझी ने रविवार को कहा कि वह और उनकी पार्टी 2जी स्पेक्ट्रम मामले का सामना उचित दृष्टिकोण के साथ करेंगे और वह खुद को बेगुनाह साबित करेंगी। द्रमुक अध्यक्ष एम.करुणानिधि की 43 वर्षीय बेटी ने रविवार को सीआईटी कॉलोनी स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, हम इस मामले का उचित दृष्टिकोण के साथ सामना करेंगे और मुझे उम्मीद है कि हम इससे बरी हो जाएंगे। इस मामले में जमानत मिलने के बाद कनिमोई शनिवार को यहां पहुंची थीं।

उन्होंने कहा कि उन्हें जेल भेजे जाने से उनके 88 वर्षीय पिता पूरी तरह से परेशान हो चुके थे। कनिमोझी ने कहा, मैं चेन्नई आने पर काफी खुश हूं, क्योंकि मैं एक ही जगह पर पार्टी के सभी समर्थकों से मिल पा रही हूं। उनके भव्य स्वागत से मैं फिर पहले जैसा महसूस कर रही हूं। सीबीआई ने डीबी समूह की तरफ से द्रमुक के स्वामित्व वाले कलैगनार टेलीविजन को 200 करोड़ रुपए दिए जाने के सिलसिले में 20 मई को कनिमोझी को गिरफ्तार किया था। वह इस टेलीविजन के निदेशक मंडल में शामिल थीं। इस मामले में सत्र न्यायालय, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खरिज कर दी थी, लेकिन 28 नवंबर को हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी

कोई टिप्पणी नहीं: