टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने विस्फोट से आज होलकर स्टेडियम को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया। ताबड़तोड़ चौके और छक्कों की बारिश करते हुए सहवाग ने यहां 140 गेंदों में शानदार दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही टीम इंडिया भी वनडे में अपने सर्वोच्च स्कोर पर पहुंच गई।
टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए। इससे पहले उसका सर्वाधिक स्कोर 414 रन का था। वीरेंद्र सहवाग वनडे क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के नाम था।
सचिन तेंडुलकर ने 24 फरवरी, 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 147 गेंदों का सामना किया था और 25 चौके तथा 3 छक्के लगाए थे। सहवाग ने अपनी दोहरे शतकीय पारी में 25 चौके और 7 छक्के लगाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें