वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद सिरसा के पास खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में विमान का पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। पुलिस और वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमान सिरसा से 40 किलोमीटर दूर मनिया गांव के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान अपनी नियमित उड़ान पर था।
वायुसेना के प्रवक्ता ने राजधानी दिल्ली में कहा, ‘विमान ने सिरसा के वायुसेना अड्डे से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। हवा में थोड़ी दूर जाने के बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’ प्रवक्ता ने बताया कि वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं। सेना, पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें