दो आईएसआई एजेंट दिल्ली में गिरफ्तार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 दिसंबर 2011

दो आईएसआई एजेंट दिल्ली में गिरफ्तार.


दिल्ली पुलिस ने एक महिला के जरिए देश में आईएसआई की गतिविधियां चलाने की साजिश को नाकाम करने का दावा करते हुए दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पांच दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कराची के दो नागरिक इमरान (30) और सोफिया कंवल (38) को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने बिना किसी वैध दस्तावेज के देश में प्रवेश किया था। 
     
उन्होंने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि दो पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत-नेपाल सीमा के जरिए अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया है। पांच दिसंबर को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में सनौली सीमा के जरिए देश में प्रवेश करने और गोरखधाम एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली आने की सूचना मिली।   सूचना के बाद दोनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।
     
पूछताछ में इमरान ने दावा किया वह मूल रुप से अहमदाबाद का रहने वाला है लेकिन 1988 में वह पाकिस्तान चला गया और फिर वहीं रहने लगा एवं वहां की नागरिकता हासिल कर ली। वहां पर उसके कपड़े की कंपनी को भारी घाटा हुआ जिससे वह भयंकर आर्थिक संकट में फंस गया। बाद में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने उनसे संपर्क किया और संगठन के लिए काम करने की एवज में वित्तीय सहायता का वादा किया। उन्होंने बताया कि वह और कंवल भारत में आगरा आए और फिर वहां एक सहयोगी से मुलाकात की। आगरा पहुंचकर वहां उसे कुछ निर्देश भी मिला। आगरा में उसके सहयोगी की पहचान कर ली गयी है और उसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: