कर्नाटक के अवैध खननके मामले में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के इस्तीफे को लेकर विपक्ष ने शुक्रवार को लोकसभा में जमकर हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई ।
वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने मंहगाई पर हुयी चर्चा पर अपना जवाब जैसे ही पूरा किया विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्य के आसन के सामने पहुंच गए और कृष्णा की बर्खास्तगी की मांग करने लगे। अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों ने सीट पर वापस जाने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया और नारेबाजी जारी रखी जिस पर अध्यक्ष ने कार्यवाही सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी।
विपक्षी सदस्यों ने सुबह कार्यवाही शुरु होते ही कर्नाटक के अवैध खनन मामले में विदेश मंत्नी तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्नी कृष्णा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के मद्देनजर उनके इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया।
अध्यक्ष ने प्रश्न काल शुरू होने की घोषणा की तो भाजपा के अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। कर्नाटक से भाजपा के कई सदस्य अध्यक्ष के आसन के पास आ गए। दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के कांग्रेसी सदस्य पृथक तेलंगाना राज्य की मांग की गठन को लेकर पोस्टर एवं बैनर लहराने लगे। शोर शराबा एवं हंगामा शांत होने का आसार नजर नहीं आने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा के हंगामे के कारण राज्यसभा में आज कोई कामकाज नहीं हो पाया तथा कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई। राज्यसभा में पहले 11 बजे प्रश्नकाल,फिर 12 बजे हंगामा होने पर ढाई बजे तक तथा फिर दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित कर गई। भोजनकाल के बाद जब राज्यसभा की कार्यवाही ढाई बजे शुरु हुई तो भाजपा के सांसद श्री चिदम्बरम के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। वे शोर मचाते हुए सभापति के आसन के पास पहुंच गए और जमकर नारे लगाने लगे। उपसभापति रहमान खान ने जब उन्हें शांत होने को कहा तो वे नहीं माने। उनके अड़ियल रुख को देखते हुए थोड़ी देर में ही रहमान खान ने सदन की कार्यवाही दिनभर तक के लिए स्थगित कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें