अन्ना हजारे एवं उनकी टीम के सदस्य प्रशांत भूषण, किरण बेदी, शांति भूषण समेत 40 लोगों के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय कुमार ने आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले की कोर्ट में सुनवाई 24 दिसंबर को होगी।
पटना सीजेएम के यहां दर्ज मुकदमे की जानकारी देते हुए रणविजय ने बताया कि 10, 11 और 12 दिसंबर को विभिन्न भाषणों के दौरान अन्ना एवं उनकी टीम ने केंद्र सरकार पर हमला करने के लिए उसे बनिए की दुकान बताया था। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो बनिया दुनिया का सबसे कमजोर और अस्तित्वहीन समाज का व्यक्ति हो। ऐसे में वैश्य समाज को गहरी ठेस पहुंची है। वकील शशि एस शेखर ने बताया कि उन्होंने धारा 504, 505, 420 और 120 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें