नाटो सैनिकों का मुकाबला करने की आजादी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2011

नाटो सैनिकों का मुकाबला करने की आजादी.


पाकिस्‍तानी सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने अफगानिस्‍तान में नाटो सैनिकों की ओर से अब आगे सीमा पार की जाने वाली कार्रवाई का जवाब देने के लिए ‘पूरी आजादी’ दे दी है।  

पाकिस्‍तान में बेहद ताकतवर माने जाने वाले सेना प्रमुख ने अफगानिस्‍तान की सरहद पर तैनात यूनिटों के कमांडरों से कहा है कि वो आगे सीमा पार से होने वाली किसी भी कार्रवाई का अपनी पूरी क्षमता से जवाब दें। आधिकारिक सूत्रों ने जनरल कयानी के हवाले से यह बात कही है। गौरतलब है कि बीते 26 नवंबर को पाकिस्‍तान की एक सैन्‍य चौकी पर नाटो के हवाई हमले में 24 सैनिक मारे गए।
  
आधिकारिक सूत्रों ने  कहा है कि सेना प्रमुख ने 'चेन और कमांड सिस्‍टम' को फिलहाल खत्‍म कर दिया है इसके तहत जवाबी कार्रवाई के लिए सेना के सीनियर अधिकारियों को अपने ऊपर से किसी स्‍तर पर हरी झंडी का इंतजार नहीं करना होगा। यदि नाटो सैनिकों की ओर से कोई हमला होता है तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए और इस बारे में नियम कानूनों के पचड़े में पड़ने की जरूरत नहीं है। कयानी ने कहा है कि जवाबी हमला करते वक्‍त इस बात की तनिक भी चिंता करने की जरूरत नहीं है कि इसके क्‍या परिणाम होंगे और कितना खर्च आएगा। सेना को जरूरत के मुताबिक संसाधनों की भरपूर मदद की जाएगी।

शनिवार को हुए हमले के बाद पाकिस्‍तान ने नाटो सैनिकों के सप्‍लाई रूट को पूरी तरह बंद कर दिया है और अमेरिका को शम्‍सी एयरपोर्ट खाली करने का कहा गया है। पाकिस्‍तान की सरकार ने अफगानिस्‍तान के भविष्‍य को लेकर जर्मनी के बॉन में होने वाले सम्‍मेलन का बहिष्‍कार करने का भी फैसला किया है। कयानी ने नाटो के हमले को ‘आक्रामक कार्रवाई’ करार दिया है जिसे बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है। सेना प्रमुख ने कहा है कि अब आगे से कोई भी हमलावर बच कर वापस नहीं जाना चाहिए। सेना में जोश भरने के लिए दिए गए इस बयान में जनरल कयानी ने सैनिकों की तारीफ की और कहा कि यदि पाकिस्‍तानी वायु सेना इसमें शामिल होती तो कार्रवाई और भी प्रभावी होती। हालांकि इसमें वायु सेना की तरफ से कोई चूक नहीं हुई है क्‍योंकि उसने इस कार्रवाई में हिस्‍सा नहीं लिया। उन्‍होंने कहा कि संचार तंत्र में गड़बड़ी और मौजूदा स्थिति की सही जानकारी नहीं होने की वजह से इस बारे में समय रहते फैसला नहीं लिया जा सका। 

पाकिस्‍तान की विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार ने कहा है कि पाकिस्‍तान ‘आतंक के खिलाफ जंग’ को समर्थन देने से पीछे हट सकता है। पाकिस्‍तानी सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपना प्रस्‍तावित अमेरिका दौरा रद्द करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने देश में न्‍यायपालिका को किसी खतरे या सैन्‍य तख्‍तापलट की आशंका से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि ये दोनों ही संस्‍थान लोकतंत्र समर्थक हैं। राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और सुरक्षा की स्थिति को लेकर भरोसे में लेने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से संपर्क किया है। शुक्रवार को शुरू हुए पाकिस्‍तानी संसद का सत्र के दौरान नाटो हमले की निंदा का प्रस्‍ताव सर्वसम्‍मति से पारित किया गया। 

एक अमेरिकी सीनेटर ने पेंटागन से पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता और भविष्य में उसकी स्थिति पर रिपोर्ट पेश करने के लिये संशोधन प्रस्ताव पेश किया है। रिपब्लिकन सीनेटर बॉब कॉर्कर ने कहा कि लंबे समय से पाक का रवैया अस्थिर सा है। अब इसमें परिर्वतन लाने की आवश्यकता है। यदि यह संशोधन प्रस्ताव पारित हो जाता है तो पेंटागन को पाक को दी जाने वाली निधि के बारे में कांग्रेस के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इस रिपोर्ट से पता चलेगा कि पाक तालिबान के खिलाफ लड़ाई के लिए दी जाने वाली निधि का प्रभावशाली ढंग से इस्तेमाल करता है या नहीं। 

कोई टिप्पणी नहीं: