आमिर खान यूनिसेफ के राष्ट्रीय दूत नियुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 दिसंबर 2011

आमिर खान यूनिसेफ के राष्ट्रीय दूत नियुक्त


अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब अभिनेता आमिर खान को भारत में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपदा कोष (यूनिसेफ) का राष्ट्रीय दूत नियुक्त किया गया. 46 वर्षीय अभिनेता को अधिकारिक रूप से 30 नवंबर को यूनिसेफ (यूनाईटेड नेशंस चिल्ड्रेन्स फंड) का राष्ट्रीय दूत चुन लिया गया. महात्मा गांधी स्मृति भवन में हुए हस्ताक्षर कार्यक्रम में आमिर ने यूनिसेफ के करार पर हस्ताक्षर कर यह जिम्मेदारी संभालने की घोषणा की. 

"तारे जमीन पर’, ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’ और ‘धोबी घाट’ जैसी फिल्मों के लिए जाने-जाने वाले आमिर बाल अधिकारों और दो साल से कम के बच्चों में पोषाहार को प्रोत्साहन देने में यूनिसेफ के काम में समर्थन करेंगे. आमिर ने कहा कि इस अभियान के साथ जुड़ना उनका सौभाग्य है. वह यूनिसेफ के आभारी हैं कि उसने उन्हें इस जिम्मदारी के योग्य समझा. वह पूरी ईमानदारी के साथ यह जिम्मदारी उठाएंगे और देश में बच्चों के विकास और पोषण संबंधी कार्यक्रमों के लिए काम करेंगे.

आमिर ने कहा, ‘बच्चे देश का भविष्य हैं. अपने बेहतर भविष्य के लिए हमें वर्तमान को बेहतर बनाना होगा. हमें बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी. मैं सरकार के साथ पहले से ही काम कर रहा हूं और अब यूनिसेफ के साथ मिलकर अपना अधिकतम योगदान दूंगा.’ यह पूछे जाने पर कि उनपर पहले से ही इतनी सारी जिम्मेदारियां हैं और वह बहुत सारे जागरूकता अभियानों से जुड़े हैं तो ऐसी स्थिति में वह एक और जिम्मेदारी कैसे संभालेंगे, आमिर ने कहा कि यह एक विशेष पहल और जिम्मदारी है. जब भी उनकी जरूरत होगी वह निश्चित तौर पर उपलब्ध रहेंगे.

इस कार्यक्रम में यूनिसेफ की भारतीय शाखा की प्रमुख कैरिन हुलशॉफ, गांधी स्मृति समिति की उपाध्यक्ष तारा गांधी भट्टाचार्य, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव डी के सीकरी और प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी भी शामिल हुए. हुलशॉफ ने आमिर की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘आमिर की लोकप्रियता और सामाजिक अभियानों में उनकी भागीदारी को देखते हुए हमने उन्हें यह जिम्मदारी सौंपी है. भारत तेजी से विकास कर रहा है लेकिन बच्चों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के विकास के बिना यह विकास बेमानी है.’ उन्होंने कहा कि आमिर के हमारे साथ जुड़ने से हमें फायदा होगा, वह आम जन को जागरूक करेंगे और हम उम्मीद करते हैं कि एक दिन भारत में बाल कुपोषण जैसी समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी और हम खुशी से कहेंगे ‘ऑल इज वेल’. तारा गांधी ने आमिर और यूनिसेफ को शुभकामना देते हुए कहा कि बचपन की यादें हमेशा साथ रहती हैं. खुशहाल बचपन ही खुशहाल भविष्य की नींव तैयार करता है. उम्मीद हैं आमिर और यूनिसेफ खुशहाल बचपन के निर्माण में अपना पूरा योगदान देंगे.

डी के सीकरी ने कहा कि भारत सरकार भी बाल कुपोषण जैसी समस्या के उन्मूलन के लिए बहुत सारे कार्यक्रम चला रही है. आमिर और यूनिसेफ के सहयोग से हमें बाल विकास और कुपोषण के खात्मे में मदद मिलेगी.
गीतकार प्रसून जोशी ने आमिर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आमिर के साथ पहले भी कई सामाजिक परियोजनाओं के लिए काम किया है. आमिर जो भी काम लेते हैं उसे पूरी लगन के साथ करते हैं. यूनिसेफ के साथ खुद के जुड़ने पर प्रसून ने कहा कि वो कोशिश करेंगे कि आम जनता को अपने विज्ञापनों द्वारा वह इस समस्या के बारे में समझाने में सफल हो. संगठन ने दुनियाभर में अपने अभियान के समर्थन के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की सेवाएं ली हैं. इसमें हॉलीवुड अभिनेता एंजेलिना जोली, जैकी चैन, मिया फरो, शकीरा मेबारक, वेनेसा रेडग्रेव, सुजैन सारंडन और फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम समेत अन्य लोग शामिल हैं. अमिताभ को 2005 में यूनिसेफ का सद्भावना दूत नियुक्त किया गया था.

कोई टिप्पणी नहीं: